मोदी के आने से पहले इस संभाग ने आदिवासियों के लिए किया यह बड़ा काम !

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार की योजनाओं का फायदा तब तक आम आदमी या जिनकें लिए योजना बनाई गई है, उन्हे पूरी तरह नहीं मिलता जब तक कि प्रशासनिक अमला खुद इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मैदान में न उतरे, शहडोल संभाग ने ऐसे ही मामलों में शानदार काम किया है और नजीर पेश की है, दरअसल राजस्व अभिलेख सुधार पखवाड़े में शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा और उनके प्रशासनिक अमलें की वजह से जनजातीय कृषकों के चेहरों पर भी संतोष और राहत का भाव है। वनों और पहाड़ियों में अपने पसीने से खेती करते इन किसानों को घर बैठे भू-अधिकार पुस्तिका और अन्य दस्तावेज प्रदाय करने में राजस्व अमले ने कड़ी मेहनत की। 15 हजार से ज्यादा फ़ौती नामांतरण के प्रकरण निपटने से भोले भाले बैगा और गोंड किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों के किसान ख़ुश हैं। सालों पुराने जमीनों के मामलें निपटे के बाद जनजातीय किसान भी बेहद खुश है।

भारत पहुंची Porsche की तेज रफ्तार EV कार Taycan, उम्दा फीचर सहित बेहतरीन लुक, जाने खासियत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शहडोल प्रवास के दौरान राजस्व सेवा अभियान का शुभारंभ किया था। दिन रात की मेहनत के बाद संभागायुक्त राजीव शर्मा  ने सुदूर अंचलों का भ्रमण कर मैदानी वास्तविकता जानी और लगातार उन इलाकों का भी भ्रमण किया जहां के लोगों को नियमों तक की जानकारी नहीं थी, संभाग कमिश्नर राजीव शर्मा ने जब खोह गाँव में चार पीढ़ियों से लंबित बंटवारा प्रकरण समक्ष में निपटवाया तो इस जनजातीय इलाके के कृषकों में नया उत्साह पैदा हो गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur