Shahdol News : शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन करके कोयला निकाला जा रहा था, जहां छापेमारी कर तीन खदानों को बंद कराया गया है। जिसके बाद इलाके के कोयला माफियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, कई दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थी, जिसपर आज यह कदम उठाया गया है।
मामले को लेकर अमलाई पुलिस ने बताया कि टिकुरी टोला में लोग बंद पड़ी खदानों में घुसकर कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसके कारण आगे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। वहीं, पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जेसीबी की मदद से इसे बंद करवा दिया है।