Suspended: किसानों की फसल खरीदी में लापरवाही पड़ी भारी, अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

किसानों

शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur District) में एक अधिकारी को उपार्जन में अवरोध पैदा कर खरीदी कार्य नहीं करना महंगा पड़ गया है। किसानों की परेशानी को देखते हुए समिति प्रशासन ने प्रभारी समिति प्रबन्धक नरेन्द्र गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।प्रबंधक के निलंबन (Suspended) के बाद संस्था का चालू प्रभार प्रकाशचन्द्र शर्मा को सौंपा गया है।

देवास कलेक्टर बोले-अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहे उपस्थित

दरअसल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बीजाना प्रभारी समिति प्रबन्धक नरेन्द्र गुर्जर की हठधर्मिता के कारण उपार्जन कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए समिति स्तर पर खरीदी कार्य न किये जाने से कृषकों (Farmers) को हुई परेशानी को देखते हुए समिति प्रशासक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। संस्था का चालू प्रभार प्रकाशचन्द्र शर्मा को सौंपा गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)