स्कूल में दारू पार्टी करने वाले शिक्षक को स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया निलंबित

शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। शाजापुर में सरकारी स्कूल के टीचर को अपने दोस्तों को खाली क्लासरूम में बुलाकर उनके साथ  दारू पार्टी करना महंगा पड़ गया, खुद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया।  मामला शाजापुर के सुंदरसी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। कोविड की वजह से पैरेंट्स, बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। टीचर भगवान सिंह ने इसका फायदा उठाया और अपने दोस्तों के साथ स्कूल में शराब-कबाब पार्टी रखी। भनक लगते ही गांववाले स्कूल पहुंचे और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में टीचर को शराब पार्टी करते देखा जा सकता है। टीचर स्कूल के पास ही सरकारी मकान में रहता है। इस मामलें का वीडियो बसंत पंचमी के दिन वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया,  मामला सामने आने के बाद खबर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री तक भी पहुंची, जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल में कबाब और दारू पार्टी करने वाले टीचर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़े.. RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए क्या होगा ग्राहकों के पैसे का ?

इस टीचर ने स्कूल में दोस्तों से ही कबाब बनवाए और दारू पार्टी की। टीचर और उसके दोस्तों ने जिस टेबल पर जाम छलकाए, उसके पास देवी सरस्वती की फोटो भी रखी है। मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पहुंचा, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी टीचर पर कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन उससे पहले ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur