शिवपुरी, मोनू प्रधान। कोरोना महामारी के चलते सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा संसदीय क्षेत्रों में चिकित्सीय स्तर को लेकर अनेक प्रयास किए गए थे, जहां चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव को देखते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से निरंतर सुविधाओं की मांग की गई थी। इसी के तहत नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) द्वारा क्षेत्र की आवश्यकताओं को मद्देनज़र रखते हुए महत्वपूर्ण सौगात दी की गई है।
ये भी पढ़ें- लोहा पीटा परिवारों के चेहरे पर शिवराज सरकार ने दी ख़ुशी, ऊर्जा मंत्री ने सौंपे पट्टे
दरअसल सांसद के पी यादव द्वारा संसदीय क्षेत्र- गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में मेडिकल सुविधाओं के लिए 1-1 करोड़ की राशि प्रदान की गई है, साथ ही तीनों जिलों में बच्चों के लिये 30 बेड वाले और व्यसकों के लिये 24 बेड वाले आईसीयू वार्ड स्वीकृत किए गए हैं। इसी के साथ शिवपुरी में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी भी दी गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उक्त सौगातें प्राप्त होने पर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों की ओर से राज्य व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।