कोलारस में कोरोना मरीजों को मिली एम्बुलेंस की सुविधा, अब नहीं करना पड़ेगा घण्टों इंतजार

Published on -

शिवपुरी, मोनू प्रधान। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते एम्बुलेंस के लिए मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए कोलारस के मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा की शुरुआत की गई है। एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) के लिए हेल्प लाइन नंबर 78692 37777 पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें:-इटारसी: अब स्कार्पियो वाली मैडम का हाईवोल्टेज ड्रामा, सवाल पूछने पर एसडीएम-तहसीलदार पर भड़की

बता दें कि कोलारस के समाजसेवीयो ने मिलकर कोलारस से शिवपुरी निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का प्रयास किया है। यह एम्बुलेंस ऑक्सीजन से भी लेस होगी। कोलारस के समाजसेवियों के प्रयास से वैभव श्रीवास्तव और केशव शर्मा द्वारा अपनी एम्बुलेंस 30 मई तक के लिए निशुल्क दी गई है। साथ ही एम्बुलेंस में आने जाने वाले डीजल एवं अन्य खर्चो के लिए राहुल जैन (एयरटेल) ने बीड़ा उठाया है। वहीं एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के लिए शिवपुरी जिले के कांग्रेस नेता अमित शिवहरे ने जिम्मेदारी ली है और 30 मई तक ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का वादा किया है। एम्बुलेंस का शुभारंभ शुक्रवार को कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा किया गया है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News