शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) के रन्नौद नगर में सरकारी एटीएम के अलावा कंपनी ने प्राइवेट एटीएम भी जगह-जगह लगा दिए गए। और उन एटीएम को आउट सोर्स कंपनियां हैंडल करती हैं। इसी प्रकार रन्नौद के मंडी रोड पर इंडिया वन का एटीएम लगा हुआ है। जिसमें आज गुरुवार को नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इसकी शिकायत एटीएम अधिकारी से की गई।
यह भी पढ़ें… 20 हजार का फरार इनामी भूमाफिया गिरफ्तार, पुष्प बिहार जमीन घोटाले में था शामिल
जानकारी के अनुसार भगवत नाम का युवक आज एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया। जिसमें एक दो सौ का नोट नकली निकला। जिसके बाद उसने तुरंत एटीएम के सामने पंकज जैन नाम के एक व्यापारी को तुरंत जाकर बताया। उन्होंने देखा तो पता चला कि असली नोट में जो तार होता है वह नहीं है। और इसके अलावा इसमें सामने देखने पर गांधीजी नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद इसको लेकर उसने संबंधित एटीएम के अधिकारी से चर्चा की उन्होंने मामले को देखने का बोला है। रन्नौद निवासी भगवत कुशवाहा कि मैं एटीएम में पैसे निकालने की गया था। जिसमें 200 का नोट एक नकली निकला है। इसकी शिकायत मैंने संबंधित एटीएम अधिकारी से कर दी गई है। इधर इस मामले में एटीएम इंचार्ज सीताराम धाकड कि मुझे जानकारी मिली है। किसी एक कस्टमर का फोन आया था। जिसने बताया कि 200 का नोट नकली आया है। अब यह तो देख कर ही पता चलेगा नकली है की असली है। कल इसकी जांच की जाएगी।
इंडिया वन के एटीएम से निकला नकली 200 का नोट #shivpuri #shivpurinews #shivpuriupdate pic.twitter.com/FV04mUzlsM
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 24, 2021