शिवपुरी में पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई, 2 आरोपी के साथ 33 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त

Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में एक बार फिर पुलिस (Police) और आबकारी विभाग (Excise Department) ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से 600 किलो गोल्ड लहान नष्ट की है वहीं 33 लीटर हांथ भट्टी मदिरा जब्त की है।

यह भी पढ़ें…सेवा समर्पण अभियान के तहत, बीजेपी ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर

जानकारी के अनुसार शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी विरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार जहरीली शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भरद्वाज को मुखबिर की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि आदिवासी बस्तियों के पास अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर भड़ोता, बैरसिया, डूंगरपुर, मुकुंदपुरा, बैडारी आदि स्थानों मे दबिश दी। जहां से कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे कुल 33 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर 600 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर मदिरा निर्माण का सामान जब्त किया गया ।

शिवपुरी वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं। जिसके तहत लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्रवाई की है। शिवपुरी में आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा वृत्त शिवपुरी में ग्राम सतेरिया, सिंहनिवास, बडोदी, नया बाई पास आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 4 प्रकरण कायम किये गये। जिसमें कुल 2 हजार किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। इस कार्रवाई में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, मोहन लाल मुख्य आरक्षक, काशीराम आरक्षक, सतीश जयंत आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें…इंदौर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News