भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीते दिनों नो पार्किंग में चालान काटने को लेकर इंजीनियरिंग के एक युवक ने यातायात एसआई को छुरी मार दी थी जिससे उपचार के बाद एसआई की मौत हो गई है। बता दें, बीते दिनों हुई घटना में भोपाल के एमपी नगर (MP Nagar) में पार्किंग को लेकर एक इंजीनियर छात्र ने यातायात एसआई को छुरी मार दी थी जिसके बाद एसआई श्री राम दुबे को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं उपचार के दौरान एसआई श्री राम दुबे ने आज दम तोड़ दिया।
ये भी देखें- Amazon कंपनी के खिलाफ एक पिता ने लगाई पुलिस से गुहार, कहा – ‘Amazon ने ले ली उसके बेटे की जान’
दरअसल, भोपाल के एमपी नगर में नो पार्किंग में खड़ी बाइक को क्रेन से उठा ले जाने के बाद चालान काटने के बीच हुए विवाद के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके एक छात्र ने ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर श्री राम दुबे को चाकू मार दिया था। विवाद के चलते युवक इतना अधिक गुस्से में था कि चालान की रकम भरने के बाद 15 मिनट तक मौके का इंतजार करता रहा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में एसआई श्री राम दुबे ने 600 रुपए का चालान भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ने की बात कही। हर्ष के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में वह घर से पैसे लेने चला गया। घर से पैसे लेकर वापस आया फिर उसने चालान कटवाया। इसके बाद वह वहीं खड़ा रहा। इसी बीच दुबे फोन पर बात करने लगे। तभी हर्ष ने जेब से चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद क्रेन के हेल्पर और आम जनों ने आरोपी हर्ष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।