सीधी जिले में बस हादसा, ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, 5 की मौत, 70 से ज्यादा घायल, कई गंभीर

Updated on -
Accident

Sidhi-Bus Accident : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास बड़े सड़क हादसे में एक-एक कर तीन यात्री बस पलट गई है, स्थानीय लोगों की माने तो यहाँ दो बसों को ट्रक ने मारी टक्कर है, हादसे में कई यात्रियों की मौत की सूचना है, वही कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा है। फिलहाल 5 लोगो की मौत की सूचना आ रही है। घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद अधिकारियों से अपडेट ले रहे है। वही सीएम ने  रेस्क्यू के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। वही कुछ देर में मुख्यमंत्री चौहान रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे।

ट्रक ने मारी टक्कर 

बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। लौटते समय ये हादसा हो गया। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में 5  लोगों की मौत हो गई वही 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए है जिनमें 3 की  हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ट्रक ने दो बसों को टक्कर मारी है। इसमें से एक बस पलट गई है और दूसरी बस को झटका लगा है। घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का ट्वीट 

घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने ट्वीट किया है उन्होंने इस दुर्घटना के लिए शिवराज सरकार को दोषी बताया है, दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शिवराज सरकार के ईवेंट से लौट रही बसों के टकराने से लोगों की मौत हुई है और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए है, इसीलिए सीएम इस घटना की जिम्मेदारी ले और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें। वही कमलनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News