सिंगरौली /राघवेन्द्र सिंह
सिंगरौली:- बीते दिन से ही मौसम का रुख कुछ बदला बदला सा था जिससे बीती रात कुछ जगहो पर हल्की हल्की बारिश हुई थी लेकिन सुबह से आसमान एकदम से साफ नजर आ रहा था और धूप भी खिली हुई थी लेकिन आज दोपहर से मौसम ने करवट क्या बदला सिंगरौली जिले में चमक गरज के साथ तेज बारिश व बर्फ पड़ा है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर उभर पड़ी है जहाँ तेज बारिश व बर्फ से किसानो की खेत मे खड़ी फसल, गेंहू, चना ,मसूर नुकसान होने की खबर है वही आम महुआ पर भी बारिश व बर्फ का असर पड़ा है