सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। एनसीएल सिंगरौली (NCL Singrauli) में हैवी व्हीकल ड्रायवर भर्ती की परीक्षा में हुई अनियमितता की शिकायत को केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कोयला एवं संसदीय कार्यमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है। पिछले सप्ताह जिले के दौरे पर आये केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री से इसकी शिकायत की गयी थी। साथ ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने केन्द्रीय मंत्री को उक्त भर्ती परीक्षा के संबंध में मिल रही शिकायतों को विस्तार से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग किये थे।
दरअसल एनसीएल सिंगरौली में हैवी व्हीकल ड्रायवर भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने अनियमितता किये जाने का आरोप लगाते हुए लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पिछले सप्ताह केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सिंगरौली के दौरे पर आये हुए थे। जहां उक्त भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता की शिकायत की गयी थी। साथ ही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री से मुलाकात कर उक्त परीक्षा के संबंध में आवश्यक कदम उठाये जाने का आग्रह किये थे।
Read More: Tandav Web Series: तांडव पर तांडव, भड़की बीजेपी, जलाया पोस्टर, दी चेतावनी
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कल 16 जनवरी को प्रहलाद जोशी केन्द्रीय मंत्री कोयला एवं संसदीय कार्य भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मेरे सिंगरौली प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों के द्वारा एनसीएल कंपनी में हुई हैवी व्हीकल ड्रायवर परीक्षा में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस दौरान कंपनी प्रबंधक भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पत्र में आगे उल्लेख किया है कि उक्त विषय को गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जांच किये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाय