सिंगरौली: रात के अंधेरे में चल रहा रेत का अवैध कारोबार, पुलिस बनी मूकदर्शक

सिंगरौली

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (singrauli) जिले के माड़ा थाना के अंतर्गत बन्धौरा चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत (illegal sand) का खनन परिवहन करने वाले माफियाओं (mafia) के लिए ना कानून का डर है और ना ही शासन-प्रशासन (administration) का भय है। रहे भी क्यो जब ‘सैया भयो कोतवाल तो डर काहे का।’ कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह सभी काम-काज, व्यापार आदि सब- कुछ बंद था, देश भर में लॉक डाउन भी जारी था। लोग ऐसे में  एक- एक पैसे के लिए मोहताज हैं, गरीबों को खाने के लाले पड़े है। फिर भी ये लोग शासन के नियमों का पालन करते हुए करोना महमारी के डर के कारण अपने घरों पर थे।

यह भी पढ़ें… विश्वास सारंग ने कमलनाथ को दी महत्वपूर्ण सलाह- करें विश्राम


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News