Indore Cancer Hospital : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में लगातार लोगों की आबादी बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं आबादी बढ़ने के साथ-साथ कई रोगों के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए और मरीजों की सहूलियत को देखते हुए शहर में प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर हॉस्पिटल बना कर तैयार किया जाने वाला है। ये हॉस्पिटल 321 बेड का होगा जो 5 मंजिल में बनाया जाएगा। इसको बनाने के लिए करीब 60 करोड़ रूपये की लागत लगेगी।
दरअसल, साल 2050 तक इंदौर में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। इस वजह से ये फैसला लिया गया है। नया कैंसर हॉस्पिटल एमवायएच परिसर में में बनाया जाएगा। ये न्यू ओपीडी के पास बनेगा जिसको बनाने में करीब 24 महीने लगेंगे। यानी ये हॉस्पिटल 2025 तक बना कर तैयार कर दिया जाएगा और मरीजों के लिए इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
बड़ी बात ये है कि करीब 54 साल बाद इंदौर में सरकारी कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है जिसके लिए सरकार खुद प्रयास कर रही है। इस अस्पताल से पहले साल 1969 में सरकारी अस्पताल बनाया गया था जो कपड़ा व्यापारियों की संस्था ग्यारह पंच ट्रस्ट ने बनवाया था। ऐसे में अब प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल इंदौर में बनने के बाद शहर मेडिकल हब में सबसे आगे हो जाएगा। 2025 तक इसको बना कर तैयार कर दिया जाएगा। मरीजों को इस अस्पताल में कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लेस बनाया जाने वाला है।
आधुनिक होगा अस्पताल
अस्पताल में 5 मंजिल होगी जिसमें पहली और दूसरी मंजिल पर रजिस्ट्रेशन काउंटर, वेटिंग हॉल, फार्मेसी रूम, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर, लाइनर एक्सिलरेटर, ब्रेकीथैरेपी, रेडियोथैरेपी के अलावा 4 प्रिप्रेशन रूम, ओपीडी वेटिंग हॉल, 2 प्रोसीजर रूम, 3 रिकवरी रूम, एडमिन ऑफिस, एचओडी रूम, फैकल्टी रूम और लेबोरटरी तैयार की जाएगी।
तीसरी मंजिल पर 48 डे-केयर वार्ड, 2 आईसोलेशन रूम, 30 जनरल वार्ड, आईपीडी वार्ड, 6 प्राइवेट वार्ड, 60 जनरल वार्ड, 4 आईसोलेशन रूम, आईपीडी वार्ड, 6 प्राइवेट वार्ड, 9 आइसोलेशन वार्ड, 9 एचडीयू वार्ड तैयार किए जाएंगे।
इसके अलावा ऊपर चौथी मंजिल पर 60 जनरल वार्ड, 4 आईसोलेशन रूम, आईपीडी वार्ड, 6 प्राइवेट वार्ड, 9 आईसोलेशन वार्ड 9 एचडीयू वार्ड तैयार किए जाएंगे।
वहीं पांचवी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स यानि 4 ओटी के अलावा 10 प्रिओपरेटिव वार्ड, 9 पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, 11 आईसीयू वार्ड, 18 डेकेयर और कीमियोथैरेपी वार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा हॉस्पिटल में किचन, स्टाफ कैंटीन, बॉयलर प्लांट, आरओ प्लांट, लांड्री की व्यवस्था की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।