इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। बच्चों में मोबाइल का क्रेज इतना बढ़ गया है कि उन्हें अब इसे इस्तेमाल करने से रोकने पर गंभीर परिणाम तक भुगतने पड़ रहे है। अभी कुछ दिनों पहले गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से रोकने पर लखनऊ में नाबालिग ने अपनी मां की हत्या कर दी थी और अब ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जहां फोन पर गेम खेलने को मना करने पर दो बच्चियों ने फांसी लगा ली। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो चुकी है,जबकि दूसरी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, यह मामला शहर के दो अलग-अलग घरों का है। इस घटना के बाद से परिजन सदमे में आ गए है।
ये भी पढ़े … भाजपा ने आधी रात को तय किए 5 नाम, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में फंसा पेंच
जानकारी के मुताबिक, शहर के स्कीम नंबर 71 डी सेक्टर निवासी 19 साल की सारा परवीन उर्फ नवीला पिता मोहम्मद रिजवान खोखर ने शनिवार सुबह मोबाइल को लेकर डांटने पर घर में फांसी लगा ली। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी मोबाइल पर गेम बहुत ज्यादा खेलती थी। इस घटना से कुछ देर पहले भी वह मेरे मोबाइल पर गेम खेल रही थी। पिता ने मोबाइल छीनकर सारा को डांटा था, जिसके बाद गुस्सा होकर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।
वहीं, दूसरी तरफ बालदा कॉलोनी की 17 वर्षीय बच्ची ने भी शुक्रवार रात आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बच्ची मोबाइल पर गेम खेलने की आदी थी। शुक्रवार को भी मोबाइल छीनकर डांट दिया था।