यहां कलेक्टर के तबादले का छात्राओं ने किया विरोध

Published on -

टीकमगढ़। राज्य सरकार ने टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का ट्रांसफर कर दिया है। जैसे ही  शहर की छात्राओं को इसकी जानकारी लगी सभी इसका विरोध करते हुए शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई और जोरदार प्रदर्शन किया| छात्रों ने तबादला आदेश वापस लेने की मांग करते हुए ऐसा नहीं करने पर सड़कों पर आकर आंदोलन करने कि चेतावनी दी है। सैकड़ों की संख्या में स्कूल-कालेज की छात्राओं शनिवार को सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हों ने डिप्टी कलेक्टर विकास आनन्द को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि कलेक्टर का तबादला आदेश रद्द करते हुए उन्हें यथावत रखा जाए।

दरअसल, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा टीमकगढ़ जिला मुख्यालय पर नि:शुल्क प्रशासनिक सेवा अकादमी का संचालन किया जा रहा है, जिसमें वे गरीब परिवारों के बच्चों को स्वयं पढ़ाते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। कलेक्टर इस अकादमी में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं और इस समय उनके पास 398 छात्राएं यहां अध्यनरत हैं। राज्य सरकार ने गत दिवस प्रशासनिक सेवा में फेरबदल करते हुए 15 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इसके विरोध में शनिवार को शहर की सैकड़ों छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने कलेक्टर के तबादला आदेश के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के बाद प्रमुख सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर विकास आनंद को ज्ञापन दिया, जिसमें छात्राओं ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि अगर तबादला निरस्त नहीं होता है तो वे सडक़ों पर उतरकर विशाल आंदोलन करेंगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News