ओरछा। मयंक दुबे।
श्री रामविवाह महोत्सव के दूसरे दिन मण्डप पूजन के बाद भगवान रामराजा की मण्डप पात (प्रतिभोज) शुरु हुआ इस भोज में तकरीबन 1 लाख श्रद्धालुओ ने हिस्सा भगवान राम के इस विवाह समारोह में क्या आम क्या खास सबने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर पंगत का प्रसाद आम लोगो की तरह पाया तो वही विदेशी सैलानी भी इस प्रतिभोज में राम विवाह की प्रसादी पाते नजर आए इस प्रतिभोज कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह देश के देश के अलग अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओ को भगवान के प्रसादी को परोसते नजर आए ,,,,रामविवाह महोत्सव के चलते ओरछा में भक्तिमय माहौल है राम सिया के मिलन की बाठ जोहे लोग बारात के इंतजार में है जब रामराजा सरकार भक्तो का हालचाल जानने के लिए मन्दिर से बाहर निकलेंगे जहाँ जानकी जू मन्दिर पर राम सिया का विवाह सम्पन्न होगा ।।।।