रज्जाक बने कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

Published on -

टीकमगढ़। आमिर खान। 

04 दिसम्बर को मध्यप्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक का भोपाल में आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से टीकमगढ़ जिले का कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ का अब्दुल रज्जाक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

यह घोषणा कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा है कि अब टीकमगढ़ जिले में परिवहन से संबंधित कोई भी समस्या अगर किसी को आती है, तो वह अब्दुल रज्जाक से संपर्क करें, क्योंकि इन्हें अब कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा है कि टीकमगढ़ जिले में परिवहन से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए मैं व्यापारियों, वाहन मालिकों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अब जिले की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के अनुरूप संगठन के लिए काम करूंगा। अब्दुल रज्जाक के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्हें अनेकों लोगों ने बधाइयां दी। बधाई देने वालों में पप्पू मलिक, मुईन खान, शाहिद खान, श्यामपाल सिंह, देवानन्द, दिप्पू, दिलीप रजक सहित अनेक लोगों के नाम शामिल हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News