टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले मे शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया| यहाँ सागर हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो कार की सीधी टक्कर हो गई| हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसा होते ही मार्ग पर जाम लग गया| सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया|
जानकारी अनुसार घटना जिले के बड़ागांव धसान- टीकमगढ़ मार्ग की है| यहां सोयाबीन से भरा हुआ एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 7471टीकमगढ़ की ओर जा रहा था| इसी दौरान सामर्रा गांव के पास टीकमगढ़ से बड़ा गांव की ओर जा रही बोलेरो कार क्रमांक एमपी 36 सी 2973 की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए| हादसे में बोलेरो कार सवार सुनील पुत्र दयाराम राय उम्र 32 वर्ष निवासी जेवरात थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी और धर्मेंद्र पुत्र द्वारिका प्रसाद राय उम्र 35 वर्ष निवासी जिला झांसी की मौके पर ही मौत हो गई| ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी| सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया| सिटी कोतवाली टीआई अनिल मोरनी बताया कि मृतक बड़ागांव धसान स्थित शराब कंपनी में कार्य करते थे और गाड़ी भी शराब कंपनी की है| घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया| कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है|