तानसेन संगीत समारोह की पारंपरिक शुरुआत, शाम को सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव “तानसेन संगीत समारोह”(Tansen Sangeet Samaroh) की शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से शुरुआत हुई। ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 96 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में देश और दुनियाँ के ब्राम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। समारोह का औपचारिक भव्य शुभारंभ आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करेंगे।

तानसेन संगीत समारोह की पारंपरिक शुरुआत, शाम को सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभतानसेन संगीत समारोह की पारंपरिक शुरुआत, शाम को सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से रविवार को सुबह उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने रागमय शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत श्रीसच्चिदानंद नाथ  ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान है तथा ईश्वर के अंश भी हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग “मिश्र खमाज” में प्रस्तुत भजन के बोल थे “भज भज राधे गोविंदा” । उन्होंने प्रिय भजन “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम” का गायन भी किया।

ये भी पढ़ें – MP Corona: मप्र में आज 41 नए पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल बने हॉटस्पॉट, एक्टिव केस 250 पार

ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। उन्होंने कहा सबसे बड़ी भक्ति मोहब्बत है। उनके द्वारा प्रस्तुत कलाम के बोल थे ” तू ही जलवानुमा है मैं नहीं हूँ”। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब फरीद खानूनी, जनाब भोलू झनकार, जनाब आरिफ अली, जनाब अल्लाह रक्खा एवं उनके साथी कब्बाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ”खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर”।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में निरस्त होंगे पंचायत चुनाव! शिवराज कैबिनेट बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला

तानसेन संगीत समारोह का औपचारिक शुभारंभ शाम को हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।  समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की संस्कृति मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर करेंगीं।शुभारंभ समारोह में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायकगण लाखन सिंह यादव, प्रवीण पाठक, सतीश सिकरवार और सुरेश राजे विशिष्टि अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें – भाजपा के “माइक्रो डोनेशन कैंपेन” का हिस्सा बने नरोत्तम मिश्रा, कही ये बड़ी बात

कुल 9 संगीत सभाएँ होंगी

राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में “तानसेन समारोह” इस बार 25 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 9 संगीत सभायें होंगी। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। अंतिम सभा का आयोजन इस दिन सांयकाल गूजरी महल परिसर में होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News