उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन जिले(Ujjain) से दुखद खबर मिल रही है। उज्जैन (Ujjain Police) के थाना घट्टिया के आरक्षक भेरूलाल हाडा (Constable Bherulal Hada) का शनिवार देर रात कोरोना संक्रमण (Corona) से दुःखद निधन हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और एमपी डीजीपी (MP DGP) ने शोक जताया है।
किसानों और फसल खरीदी को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि समाज की सेवा करते हुए #COVID19 से संक्रमित होने के बाद अपने प्राण न्योछावर करने वाले प्रधान आरक्षक भेरूलाल हाड़ा के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है।मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
एमपी के डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश पुलिस इस दुःखद अवसर पर उनके परिवार के साथ है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की तरफ से मैं भेरू लाल हाडा को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
वही वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि भेरू लाल हाड़ा जी अंतिम समय तक कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने का संदेश देते रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के ध्येयवाक्य “देशभक्ति – जनसेवा” को धरातल पर उतारने का गौरवमयी कार्य किया। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं।
समाज की सेवा करते हुए #COVID19 से संक्रमित होने के बाद अपने प्राण न्योछावर करने वाले प्रधान आरक्षक श्री भेरूलाल हाड़ा के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है।मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। https://t.co/SYKaBwlq6b
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 21, 2021
श्री भेरू लाल हाड़ा जी अंतिम समय तक कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने का संदेश देते रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के ध्येयवाक्य "देशभक्ति – जनसेवा" को धरातल पर उतारने का गौरवमयी कार्य किया।
उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं। https://t.co/OoggdRSyZF— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) March 21, 2021
श्री भेरू लाल हाडा,प्रधान आरक्षक, थाना घट्टिया जिला उज्जैन का कोरोना संक्रमण के कारण कल दुःखद निधन हो गया है। मध्य प्रदेश पुलिस इस दुःखद अवसर पर उनके परिवार के साथ है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की तरफ से मैं श्री भेरू लाल हाडा को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/VpViPGUABt
— DGP MP (@DGP_MP) March 21, 2021