कोरोना पेशेंट के घरवालों ने तोड़ा होम क्वारेंटाइन का नियम, 4 पर FIR

Shruty Kushwaha
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो अन्य सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन रहना होगा। लेकिन इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

ये भी देखिये – Covid-19 : टेन्ट-डेकोरेशन संचालकों का टूट सब्र, शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग

शहर में धारा 144 लागू है, इसी के साथ कोरोना को लेकर कलेक्टक द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत किसी घर में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो घर के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन रहना जरूरी है। लेकिन कई स्थानों पर यह पाया गया कि पॉजिटिव मरीज के परिजन घर के बाहर निकल रहे हैं और  दुकान या अन्य काम पर जा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। इस तरह के मामलों में मंगलवार को नानाखेड़ा, नीलगंगा थाना, जीवाजीगंज और माधव नगर थाना क्षेत्र में 4 व्यक्तियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई है। इस सभी के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों पर प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज के साथ-साथ उसके परिजनों को भी नियमानुसार क्वारंटाइन रहना चाहिए ताकि अन्य लोगों में इन्फेक्शन न फैले। यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये भी देखिये – MP में हो सकता है 2 दिन का लॉकडाउन, जिला आपदा प्रबंधन समूह लेगा अंतिम फैसला

 


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News