मोदी सरकार ने MP को दी सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, टेंडर स्वीकृत

Atul Saxena
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट।  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में “महाकाल लोक” (Mahakal Lok) के लोकार्पण के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक सौगात दी है। सरकार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे को स्वीकृति देते हुए इसके लिए 209 करोड़ रुपये के टेंडर को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया – मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।  जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें – Mahakal Lok की खूबसूरती को बिगाड़ने में लगे लोग, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

उलेखनीय है कि 11  अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया था। महाकाल लोक में बाबा महाकाल की महिमा, भगवान शिव समस्त रूपों के साथ सनातन धर्म से जुड़ी वो सभी कथाओं का उल्लेख ही जिसे आज की पीढ़ी को जानना बहुत जरुरी है।

ये भी पढ़ें – समर्थकों से बंदूकें उठवाकर शक्ति प्रदर्शन कर फंसे भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी, कलेक्टर बोले – निरस्त होंगे लाइसेंस

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि महाकाल लोक के लोकार्पण का यह क्षण, यह पल अनंतकाल के लिए असंख्य पीढ़ियों की स्मृति के शिलालेख पर अंकित हो गया है। भारतीयता के पवित्र सनातनी मूल्यों के पुनर्स्थापन का यह दृश्य आह्लादित करने वाला है। युगों-युगों तक स्मरणीय इस अलौकिक पल का आज पूरा देश व पूरा विश्व साक्षी बना।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News