शिप्रा नदी विस्फोट मामले में ONGC ने की जांच, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। करीब एक हफ्ते पहले उज्जैन (Ujjain) की शिप्रा नदी (Shipra River) में हुए विस्फोटों की जाँच ONGC ने शुरू कर दी है। रविवार को देहरादून (Dehradun) से ONGC जनरल मैनेजर (कैमेस्ट्री) अमित सक्सेना और सीनीयर जियोलॉजिस्ट (Geologist) अजय एन लाल जाँच करने पहुंचे। दोनों अफसरों ने नदी के अलग-अलग जगहों से अंदर की मिट्टी और पानी के सैंपल लिए। हालांकि, जाँच के बाद टीम को नदी में किसी भी प्रकार का गैस रिसाव नहीं मिला है। टीम कलेक्टर को अपनी जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर सौपेगी।

यह भी पढ़ें…Promotion: 2021 में MP के राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को होगा IAS अवार्ड


About Author
Avatar

Harpreet Kaur