महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन में वर्ल्ड रिकार्ड की तैयारी

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। 1 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर  शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस पूरे आयोजन का वर्ल्ड रिकार्ड भी बन सकता है, दरअसल बड़े स्तर पर हो रहे इस आयोजन में  क्षिप्रा नदी के तट पर 13 लाख दिए जलाने के लिए 120 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके लिए 17 हजार स्वयंसेवी को जिम्मेदारी दी जा रही है। यहां लगभग 2 लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होकर दीपक प्रज्वलित करेगे।

यह भी पढे… Bhind News : 2 छात्र अभी भी यूक्रेन में, नहीं हुआ एंबेसी अथवा भारत सरकार से कोई संपर्क

खास बात यह है कि बड़े पैमाने पर आयोजित इस कार्यक्रम मे स्वच्छता का खास खयाल रखा गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव में जीरो वेस्ट’ को लक्ष्य बनाया गया है, स्वयंसेवकों को पहचान पत्र क्यूआर कोड एप के माध्यम से रीसायकल पेपर से बनाए जायेंगे। महोत्सव के बाद दीयों का होम कम्पोस्टिंग, मटके, कुलहड़ आदि बनाने उपयोग किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम में बचे हुए तेल का गौशाला आदि में इस्तेमाल किया जाएगा। तेल की खाली बोतलों का 3-R प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा उपयोग होगा। मोमबत्तियों को जलाने के लिए पेपर मैच बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur