Ujjain News Today: इन दिनों मध्यप्रदेश में गर्मी का स्तर लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है। फिलहाल बच्चों के स्कूल भी शुरू हो गए हैं जिसके चलते उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अब उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है।
Ujjain कलेक्टर ने बदला समय
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बढ़ती हुई गर्मी की तपन को देखते हुए छात्रों के हित में फैसला लिया है। उन्होंने शासकीय और अशासकीय विद्यालय समेत नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में बदलाव किया जाने का आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब सभी शैक्षणिक संस्थाओं का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है। गुरुवार से आगामी आदेश तक आप सभी स्कूल इसी समय में लगाए जाएंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन संस्थाओं में परीक्षा आयोजित हो रही है वह निर्धारित समय पर ही संचालित की जाएगी उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं 12:30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में कक्षा संचालित करने की अनुमति नहीं है यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू किया गया है।