उज्जैन : संत समाज के अध्यक्ष महंत ने माना, कथा वाचिका से की थी “अश्लील बाते”

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक कथा वाचिका के महंत पर लगाए आरोपों के बाद संत समाज की बैठक में यह साफ हो गया कि महिला सच बोल रही है, बैठक में उस महंत ने माना कि उन्होंने महिला से अश्लील बाते की थी और फिर जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने कथा वाचिका पर झूठे आरोप जड़ दिए। दरअसल कथा वाचिका ने कुछ दिनों पहले षट दर्शन संत समाज के अध्यक्ष महंत रामेश्वर दास महाराज पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था महिला का कहना है कि संत के संपर्क में आने पर वह उससे फोन पर अश्लील बाते करने लगे और जब कथा वाचिका ने इसका विरोध किया तो संत ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कथा वाचिका महिला वृंदावन से आई थी।

यह भी पढ़ें… भोपाल : “डोर टू डोर” जाकर सट्टा बुक करने वाला कुख्यात गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस मामले के सामने आने के बाद उज्जैन के संत समाज ने बैठक की और इस बैठक में उस कथा वाचिका को भी बुलाया गया जिसने आरोप लगाया था और उस महंत को भी जिस पर आरोप लगे, बैठक में कथा वाचिका ने जब महंत के खिलाफ तमाम सबूत होने की बात की तो महंत को अपनी गलती माननी पड़ी, महिला ने बैठक में आरोप लगाए कि ये मुझसे कंडोम की बात करते हैं…। संत के नाम पर कलंक हैं। वही सच सामने आते ही महंत ने भी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur