उमरिया, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के उमरिया (Umaria) में 3 सप्ताह से एक युवक लापता चल रहा था जिसका शव बरामद किया गया है। युवक के शव को पीली कोठी के जंगल में दफन कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक की हत्या की आशंका में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जो उसके दोस्त हैं।
जानकारी के मुताबिक युवक 18 अक्टूबर से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। जंगल में युवक का शव मिलने के बाद उसके तीन दोस्तों को हत्या करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विशाल अपने एक दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए मोबाइल दिया करता था और इसके बदले वो उससे पैसे मांग रहा था।
Must Read- Indore: सौर ऊर्जा से रोशन होगा खजराना गणेश का दरबार, जल्द बिजली बनना होगी शुरू
ये भी कहा जा रहा है कि विशाल अपने मोबाइल से बात करने वाले दोस्त को ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से नाराज होकर तीनों दोस्तों ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और उसे घटनास्थल पर बुलाकर मौत की नींद सुलाकर दफन कर दिया। हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले में जांच में जुटी हुई है और फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।
युवक के लापता होने की सूचना जैसे ही परिजनों ने पुलिस को दी थी, पुलिस ने तुरंत ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल के दौरान संदिग्धों से जानकारी मिलने के बाद हत्या के मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।