पटवारी मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष की गिनाई समस्याएं

Published on -

विदिशा। विपिन शर्मा। 

शमशाबाद के संजय सागर बांध पर पटवारियो का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विदिशा जिले के तहसील अध्यक्षो मंच से कहा कि पटवारी कोई शक्ति मान नही जो एक ही समय मे पूरे छेत्र में उड़ कर पहुँच जाएं, बही महिला पटवारियो के हल्के पर रात रुकने की बात कही यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। बही प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र बघेल ने भी प्रदेश भर के पटवारियो की समस्याओं को सरकार के समछ रखने की बात कही इसके पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम पटवारियो के सम्मेलन की शुरुआत हुई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News