MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

“दंगल ए दलाली” वीडियो मुरैना के जिला अस्पताल का, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप, स्वास्थ्य विभाग पर भी खड़े हो रहे सवाल

Written by:Sanjucta Pandit
मुरैना जिला अस्पताल में सोमवार को दो महिला दलाल कमीशन के पैसों को लेकर भिड़ गईं। बहस मारपीट में बदल गई। केवल इतना ही नहीं, अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी भी मच गई।
“दंगल ए दलाली” वीडियो मुरैना के जिला अस्पताल का, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप, स्वास्थ्य विभाग पर भी खड़े हो रहे सवाल

मध्य प्रदेश का मुरैना आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी मारपीट की घटना सामने आती है। इसी बीच जिला अस्पताल परिसर सोमवार को अखाड़ा बन गया। यहां निजी अस्पतालों में मरीज भर्ती कराने का काम करने वाली दो महिला दलाल आपस में भिड़ गईं। कमीशन के पैसों को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से पूरे अस्पताल परिसर में हलचल मची हुई है। आसपास लोग भी इक्कठ्ठा हो गए थे।

ऐसे हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में लंबे समय से कुछ महिला दलाल सक्रिय हैं। ये भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराती हैं। इसके बदले कमीशन लेती हैं। सोमवार को इसी कमीशन के बंटवारे को लेकर दो महिलाओं में कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगीं। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

वीडियो वायरल

इधर, मारपीट की पूरी घटना किसी ने मोबाइल पर कैद कर ली। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले को शांत कराया गया है। उनकी तरफ से अभी किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह विवाद तेजी से लोगों के बीच पहुंच रहा है।