अशोकनगर,हितेंद्र बुधौलिया।कांग्रेस प्रत्याशी आशा दौहरे के भाई देवेंद्र दोहरे ने अपनी बहन आशा पर सनसनीखेज एवं गंभीर आरोप लगाए है। कल ही देवेंद्र भाजपा में शामिल हुये थे। आज पार्टी के संगठन मंत्री सुभाष भगत एवं सह संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा के सामने उन्होंने भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुये उन्होंने अपनी बहन पर बहुत ही व्यक्तिगत एवं इतने सनसनीखेज आरोप लगाये है, जो समान्यता कोई भाई अपनी बहिन पर नहीं लगाता। बहिन से खफा इस भाई ने अपने पिता की मौत का उत्तरदायी कांग्रेस उम्मीदबार आशा दौहरे को ठहराया है।
देवेंद्र का कहना है जो महिला अपने बाप और भाई की नहीं हो सकती वह किसी की नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आज वह कांग्रेस में है। किसी भी दिन कांग्रेस को छोड़ सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो उन्होंने अपनी बहन को पहले ही मृत मान लिया है। देवेंद्र का कहना कि आशा अपनी शादी के दिन घर छोड़कर भाग गई थी।उसकी बारात आ चुकी थी ,फेरे होने वाले थे तब आशा घर छोड़ कर भाग गई थी। देवेंद्र अपनी बहिन से बेहद नाराज है, उनका कहना कि आशा की इस हरकत के कारण उसके पिता सदमे में चले गये थे और आखिरी में इसी सदमे में उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस प्रत्याशी आशा पर उसके भाई ने ही लगाए गंभीर आरोप ,कहा- पिता की मौत की जिम्मेदार है pic.twitter.com/sAwnOUxE6N
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 18, 2020
अपनी बहिन को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानने बाले देवेंद्र दोहरे का कहना है कि उन पर काफी दबाव था, अपनी बहिन के लिये काम करने का, मगर उन्होंने पूर्व में ही अपनी बहिन को मृत मान लिया है। शादी के दिन घर से भागने के बाद से ही उससे संबन्ध खत्म कर दिए थे। देवेंद्र का कहना है कि वह भाजपा उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी के लिये काम करेंगे।