शिवराज सरकार के पिछले 3 कार्यकाल की कमियों को उजागर करेगी कांग्रेस, मतदाताओं में बाट रही आरोप पत्र

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (Congress) ने बहुचर्चित व्यापम घोटाले (Vyapam Scam) को 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (By-election) में भी मुद्दा बनाया है। दरअसल कांग्रेस ने उपचुनाव में विधानसभा-वार 28 वचन पत्र (Vachan Patr) तैयार कराए हैं। उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में यह वचन पत्र मतदाताओं को बांटे जाने लगे हैं। खास बात यह है कि वचन पत्र के साथ एक आरोप पत्र भी मतदाताओं को दिया जा रहा है।

आरोप पत्र में शिवराज सरकार (Shivraj Government) के पिछले 3 कार्यकाल में हुए घोटाले और सरकार की अन्य कमियों को उजागर किया गया है। इसमें व्यापम घोटाले के साथ ही शिक्षा में घोटाला (Education Scam), ई-टेंडरिंग घोटाला (E-tendering Scam), सोलर पंप घोटाला (Solar Pump Scam), उद्यानिकी घोटाला (Horticulture Scam), बुंदेलखंड पैकेज घोटाला (Bundelkhand Package Same), पेंशन घोटाला (Pension Scam) आदि का सिलसिलेवार जिक्र किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi