मतदान के बाद यहां कोरोना ब्लास्ट, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी पॉजिटिव

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) के लिए मतदान के बाद नतीजों का इंतजार है| इधर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है| राजगढ़ (Rajgarh) में कोरोना ब्लास्ट हुआ है, यहां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दलों के प्रत्याशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है|

कोरोना काल में हुए उपचुनाव में भारी भीड़ के बीच नेता जनसम्पर्क में जुटे रहे, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब एक बाद एक नेता संक्रमित होते जा रहे हैं| ब्यावरा उपचुनाव के दोनों प्रत्याशियों नारायण सिंह पंवार (BJP) और रामचंद्र दांगी (कांग्रेस) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को ही भोपाल रेफर कर दिया गया है और इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News