MP उपचुनाव 2020: इतिहास में भी यह 28 सीटें तय करती आई है प्रदेश में सत्ता का भविष्य

by-elction

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 सीटों पर उपचुनाव (By-election) हो रहे हैं। प्रदेश की राजनीति (Politics) में इन 28 सीटों की अहम भूमिका रही है पिछले दो दशकों (Last 20 Years) का इतिहास (History) देखें तो इन 28 सीटों के पास सरकार (Government) बनाने की चाबी रही है। जिस भी पार्टी ने यह सीट जीती है प्रदेश में उसी की सत्ता कायम रही है। जिसने यह 28 सीटें जीती है उसका भाग्य का ताला खुला है। इन सीटों को तीन बार भाजपा (BJP) ने जीता और प्रदेश में हैट्रिक बनाई, वहीं एक बार यह कांग्रेस (Congress) के पास आई तो 15 साल की सत्ता एक झटके में बदल गई और कुर्सी पर कांग्रेस बैठ गई।

मध्य प्रदेश में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने वाली इन्हीं 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन्हीं 28 सीटों पर 2003 में भाजपा ने 18 सीटें जीती और भाजपा की सरकार बनी। 2008 में भाजपा ने फिर 15 सीट जीतकर अपनी सरकार बना ली। 2013 में फिर भाजपा ने 28 में से 21 सीट पर कब्जा कर लिया और तीसरी बार सूबे में सरकार बनाई। 2018 में 28 सीटों में से 27 कांग्रेस के पास आ गई और सूबे की सरकार बदल गई। हाथ ने कुर्सी से कमल को उखाड़कर कमलनाथ को बैठा दिया। अब इन उपचुनाव में फिर से 28 सीटों पर सत्ता की चाबी है जो इन्हें जीतेगा उसकी किस्मत का ताला खुल जाएगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News