इंदौर, आकाश धोलपुरे| मध्य प्रदश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) पूरे दमखम के साथ मैदान में है| दोनों दल अपने अपने कामकाजों को गिना रहे हैं| लेकिन चुनावी माहौल में कई मौके ऐसे भी आ रहे हैं, जब जनता के सामने नेताजी असहज हो गए| प्रत्याशियों के विरोध के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं| इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का ओवर कॉन्फिडेंस भारी पड़ गया और उनकी किरकिरी हो गई|
दरअसल, सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे जीतू पतवार ने रविवार को भी कई इलाकों में जनसम्पर्क किया| इस दौरान पटवारी ने एक बुजुर्ग महिला को आगे लाकर कहा- ये हमारी दादी हैं। ईमानदारी से बताना, आपको हमारी सौगंध है, मैं आपका पोता हूं। कमलनाथ सरकार की क्या-क्या कमियां हैं। पटवारी को उम्मीद थी कि महिला कमलनाथ सरकार की तारीफ करेंगी, लेकिन हो गया इसका उलटा| महिला ने तत्काल जवाब दिया और कहा कि बहुत कमियां थीं। महिला का जवाब सुनकर वहाँ मौजूद लोग हंसने लगे|
भाजपा ले रही चुटकी
जीतू पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| भाजपा भी इस वीडियो पर चुटकी ले रही है| बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा-कमलनाथ सरकार की गलतियां, कसूर, पाप भारतीय जनता पार्टी ही नहीं जनता भी गिना रही है। लो आप खुद सुन लो सरेआम मीडिया के सामने अम्मा ठेठ बता दिया’
कमलनाथ सरकार की गलतियां, कसूर, पाप भारतीय जनता पार्टी ही नहीं जनता भी गिना रही है। लो आप खुद सुन लो सरेआम मीडिया के सामने अम्मा ठेठ बता दिया….. pic.twitter.com/QZ2Wkasz19
— Rajneesh Agrawal (@rajneesh4n) October 11, 2020