भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (By-election) को लेकर जारी वार पलटवार के दौर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के घुटनों पर बैठकर जनता के सामने शीश झुकाना मुद्दा बन गया है| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने शिवराज पर तंज कसा है| लेकिन कांग्रेस (Congress) का यह तंज अब उन्ही पर भारी पड़ता नजर आ रहा है| सीएम शिवराज ने एलान किया कि अब वो हर सभा में भाषण शुरू करने से पहले मंच पर घुटनों पर बैठकर शीश झुककर रोज प्रणाम करूंगा|
मिंटो हाल में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे संस्कार जनता के सामने शीश झुकाने के हैं जबकि आरोप लगाने वाले जनता को कुचलने की मानसिकता के हैं। शिवराज ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वे अब अपनी हर सभा में भाषण देने के पहले जनता के सामने झुककर प्रणाम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाने वाले हैं उन्होंने कुछ किया नहीं और हम करते हैं तो आरोप लगाते हैं। वे आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। मेरे लिए तो मध्यप्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है।
कहीं उल्टा न पड़ जाए कांग्रेस का दांव
दरअसल, पिछले दिनों मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान घुटनों के बल पर बैठ गए और मंच से शीश झुककर जनता को प्रणाम किया| इस पर कांग्रेस ने जमकर तंज कसना शुरू कर दिए| कमलनाथ ने तंज कस्ते हुए कहा था कि ‘यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जबाग ना दिखाएं, झूठी घोषणाएं ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़ें तो उन्हें घुटनों के बल नहीं बैठना पड़ेगा।’ वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा 3 नवंबर तक शिवराज साष्टांग भी होंगे| कांग्रेस नेताओं ने लगातार निशाना साधकर शिवराज को घेरने की कोशिश की| लेकिन उनका यह दांव अब उल्टा पड़ता नजर आ रहा है|
यह भी पढ़ें: जब जनता के सामने घुटनों पर बैठ गए शिवराज, वीडियो हो रहा वायरल
कांग्रेस के वार को हथियार बना रहे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान अब अपनी हर सभा में घुटनों पर बैठने और नारियल को लेकर चल रही बयानबाजी का जिक्र कर रहे हैं, और खुद को जनता का सेवक और जनता को अपना भगवान बता कर इमोशनल कार्ड भी चल रहे हैं| इस बीच उनका यह एलान कि अब हर भाषण में वह घुटनों पर बैठकर जनता को प्रणाम करेंगे, कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है| अपने भाषण शैली से जनता को खुश करने वाले शिवराज इस तरह के दांव को उल्टा करने में माहिर हैं| रणनीति के तहत शिवराज कांग्रेस के हर वार को हथियार के तरह इस्तेमाल कर रहे हैं|
मैं तो सदैव अपनी जनता के चरणों में शीश झुकाता हूं। मेरे घुटनों पर बैठने से जिन्हें तकलीफ है, उनकी जनता को कुचलने की प्रवृत्ति रही है। वे आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। मेरे लिए तो मध्यप्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है। pic.twitter.com/ENuSpUuIEn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2020