बुजुर्ग मतदाता का छलका दर्द- इस कैबिनेट मंत्री के हारने पर मिलेगी खुशी, वीडियो वायरल

Pooja Khodani
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। उपचुनावों (By-election) की सरगर्मी जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे नेताओं का जनसंपर्क भी तेज हो रहा है। सभी दलों के नेता खुद को जिताने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कहीं वे मतदाता के पैर छूते दिख रहे हैं तो उसे माला पहनाकर सम्मान करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब मतदाता (Voter) का गुस्सा भी सामने आने लगा है। उसे लगता है कि नेता के व्यक्तिगत लालच के चलते ये उप चुनाव उसपर थोपा गया है। ग्वालियर में एक नाराज बुजुर्ग मतदाता का ऐसा दर्द छ्लका कि उसने ऊर्जा मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त होने पर ही खुशी मिलने की बात कह दी।

प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में तीन सीटें ग्वालियर जिले की भी हैं । इनमें से एक सीट ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र (Gwalior Assembly Constituency) से कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सचिव सुनील शर्मा और भाजपा की ओर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी इन दिनों जनसंपर्क में जुटे हैं । बीते रोज सुनील शर्मा के जनसंपर्क के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। दरअसल सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को जनसंपर्क कर रहे थे तभी एक मोहल्ले में वोट मांगने के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता का गुस्सा फूट पड़ा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)