Best Tourist Places in India : भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक डेस्टिनेशंस मौजूद है जो पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। पर्यटक इन जगहों पर सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं। जहां पर वह प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच खुलकर अपनी छुट्टियों को इंजॉय कर सके और रोमांटिक फलों को जी सके। जी हां अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश में है तो केरल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत और मनमोह लेने वाली है।
केरल में अक्सर पर्यटक हनीमून मनाने या फिर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करने के लिए जाना पसंद करते हैं। यहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ यहां देखने को मिलती है। आज हम आपको केरल की कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी छुट्टियों को खुलकर एंजॉय कर सकते हैं और यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर होने के साथ-साथ मजेदार साबित होगी। चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में –
केरल की खूबसूरत Tourist Places
केरल में घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है, जहां पर आप अपने पार्टनर या फिर फैमिली के साथ अपनी छुट्टियों को खुलकर एंजॉय कर सकते हैं। इजैसे कि मुन्नार, वर्कला, फोर्ट कोच्चि, वायानाड, एलेप्पी आदि। इन जगहों को केरल की सबसे बेस्ट जगहों में से एक माना जाता है। आप भी अपने वेकेशन को एन्जॉय करने के लिए इन जगहों का दीदार कर सकते हैं। ये बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक साबित होगा और आप यहां खुलकर एन्जॉय भी कर सकेंगे।
- मुन्नार
- वर्कला
- फोर्ट कोच्चि
- वायानाड
- एलेप्पी
बारिश और ठंड के मौसम में केरल की सुंदरता देखने लायक होती है। ये पर्यटक को आकर्षित करती है। यहां एडवेंचर के लिए भी कई विकल्प मौजूद है। सुकून के पल बिताने के लिए केरल को सबसे अच्छी जगह में से एक माना जाता है।
यहां अधिकतर पर्यटक ट्रैकिंग, हैकिंग और वाइल्डलाइफ स्पाॅटिंग जैसा एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाने के लिए आना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां का नजारा देखने लायक है। यहां चाय के भी काफी ज्यादा बागान है।
इसके अलावा आप केरल में प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों का भी दीदार कर सकते हैं। एडवेंचर के लिहाज से केरल की कई सारी जगहें प्रसिद्ध है। वायनाड भी उन्हीं में से एक है।
यहां आपको प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पानी में चलती नाव की सैर करते हुए घने जंगल,वनस्पतियों और खूबसूरत पहाड़ियों का भी दीदार कर सकते हैं। कुल मिला कर आपकी केरल ट्रिप बेस्ट साबित होगी और आप यहां खुलकर एन्जॉय कर सकेंगे।