फिर हवा में अटकी 70 लोगों की सांसे, 45 मिनट तक रुका रहा टिहरी रोप-पे

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां सुरकंडा देवी मंदिर का रोप-पे (surkanda devi ropeway) खराब होने के कारण 45 मिनट तक 70 लोगों की जान खतरे में आ गयी, जिसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हादसे के दौरान बनाई गई वीडियो में विधायक किशोर उपाध्याय फोन पर किसी को घटना की जानकारी देते हुए नजर आ रहे है, जबकि दूसरे वीडियो में उन्होंने लोगों से परेशान न होने की भी अपील की। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण रोप वे अचानक से रुक गया था।

जिम्मेदार लोगों से करूंगा बात : किशोर उपाध्याय

हादसे में सुरक्षित बच जाने के बाद स्थानीय विधायक ने इस हादसे की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “रोप-वे का अचानक से रुक जाना एक गंभीर मामला है। हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “रोप-वे जब शुरू हुई थी तब भी इसमें कुछ दिक्कतें आई थीं। अगर कभी ट्रॉली में कोई हार्ट पेशेंट या ब्लड प्रेशर का मरीज सवार हो तो ऐसी घटना होने पर उसे गहरा सदमा पहुंच सकता है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना आगे न हो। पर्यटन सचिव सहित रोप-वे का संचालन करने वाले और संबंधित आलाधिकारियों से इस मामले पर बात करूंगा।”

आपको बता दे, ये पहली बार नहीं है, जब देश में रोप-वे को लेकर लोगों की जान खतरे में आ गई हो। इससे पहले 20 जून को हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे में खराबी आने के कारण 11 टूरिस्ट फंस गए थे, जिन्हें करीब साढ़े तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया गया था।

इससे पहले 11 अप्रैल को त्रिकूट के देवघर में बड़ा हादसा हो गया था, जहां रोपवे की ट्रॉलियों की टक्कर में 3 दिन 63 लोग फंसे रहे थे। तीन दिनों तक भारतीय वायु सेना के जवान, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला था, लेकिन इस दौरान तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News