कर्मचारी-पेंशनर्स के DA में 4 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, खाते में 37000 तक बढ़ेगी राशि, एरियर्स का होगा भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने अपने 7th Pay Commission कर्मचारियों (Employees) को स्थापना दिवस से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) के महंगाई भत्ते बढ़ा (DA Hike) दिए हैं। बढे हुए DA का लाभ तीन लाख से अधिक शासकीय कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग के तहत अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 38 फीसद कर दिया गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की भारी वृद्धि की गई है। साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 12 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए तक का इजाफा देखने को मिलेगा।

इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के करीब ढाई लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को पारिवारिक पेंशन उसकी महंगाई भत्ते में वृद्धि कर उन्हें बड़ी सौगात दी है। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक अवकाश के बावजूद वित्त विभाग ने डीए वृद्धि के शासनादेश जारी किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi