नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के अगले महंगाई भत्ते पर ताजा अपडेट सामने आई है। अप्रैल तक के AICPI Index के आधार पर जुलाई में कर्मचारियों का 5% DA फिर बढ सकता है।वर्तमान में डीए 34% है जो जुलाई में बढ़कर 39 फीसदी तक हो सकता है और सैलरी में बंपर उछाए आएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस DA बढ़ोतरी को नए फॉर्मूले से कैलकुलेट किया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नही की गई है। वही खबर आ रही है 18 महीने के पेंडिंग एरियर पर जल्द बातचीत से हल निकाला जा सकता है।
सीएम का बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, जल्द खाते में आएंगे 21000, इन्हें मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित,केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई में एक और महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है, इससे लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेशनरों की पेंशन में जुलाई से बढ़ सकती है। संभावना जताई जा रही है कि जुलाई में मोदी सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।। चुंकी साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि होती है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी बढोतरी जुलाई में होने की संभावना है।
दरअसल, AICPI Index के अप्रैल के आंकड़ों के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का 5% तक महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है।AICPI इंडेक्स द्वारा जारी जनवरी-फरवरी के आंकड़ों में गिरावट के बाद मार्च में 1 पॉइंट और अप्रैल में भी 1.7 अंक की तेजी देखी गई है। अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, जबकी मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था, हालांकि अभी मई और जून के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि जुलाई में कितने प्रतिशत डीए में वृद्धि होगी।
MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक- कर्मचारियों समेत 11 निलंबित, 80 का वेतन काटा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, डीए में कितने प्रतिशत का इजाफा होगा, यह कंज्यूमर महंगाई यानी All India Consumer price Index पर निर्भर करेगा,क्योंकि महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है, अगर AICPI इंडेक्स जून में 129 के आसपास पहुंचता है तो 4 से 5% तक महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है।7th Pay Commission के महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन (Basic Pay) से गुणा करने पर डीए का कैलकुलेशन किया जाता है ।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrears) का बातचीत से जल्द हल निकाला जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जनवरी 2020 से जून 2021 के बकाया डीए एरियर का भुगतान हो जाएगा और कर्मचारियों को 2.15 तक इसका लाभ मिलेगा। हालांकि बीते दिनों खबर आई थी कि महामारी के समय रोके गए महंगाई भत्ते (DA) की तीन किस्त का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन उस अवधि के एरियर की कोई रकम देने पर विचार नहीं हो रहा है और ना ही इसे किसी एजेंडे में शामिल किया गया है।
5% DA Hike Calculation
- महंगाई भत्ते का फीसदी= पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा, जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा करके कैलकुलेशन किया जाता है।
- वर्तमान में 12% प्रतिशत दर है, अगर आपका मूल वेतन 56,900 रुपए डीए (56,900 x12)/100 करके निकाल सकते है।
- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी किया गया तो इससे कर्मचारियों के वेतन में 10,000 रुपये से लेकर 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
- अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर है तो 39% DA के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 10800 रुपये महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।
- अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 34140 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 2845 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।
- यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा।
यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, कर्मचारियों अपनी सैलरी के हिसाब से कैलकुलेशन कर सकती है।