लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission. केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% होने के बाद अब राज्यों में डीए में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान, झारखंड, हरियाणा और बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारियों (UP Employees Pensioners) को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल महीने के अंत तक योगी सरकार डीए/डीआर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है और मई में बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान किया जा सकता है।इसे 1 जनवरी 2022 से लागू किया जा सकता है, ऐसे में 4 महीने का एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
MP Government Job : 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 1 मई लास्ट डेट, जानें आयु- पात्रता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्द्र द्वारा डीए 34% करने और यूपी विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Government) राज्य के करीब 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को तोहफा देने की तैयारी में है।इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अप्रैल अंत तक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है और मई में नए भत्ते के साथ खाते में सैलरी आ सकती है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी के कर्मचारियों का भी डीए/डीआर केन्द्र के समान 34 प्रतिशत हो जाएगा
लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका, DA-DR पर आई बड़ी अपडेट, अभी नहीं जारी होगी राशि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके अलावा इस नए भत्ते को 1 जनवरी 2022 से लागू किया जा सकता है। चुंकी केन्द्र समेत अन्य राज्यों में भी इसे 1 जनवरी 2022 से प्रभावी किया गया है।चूंकि बढ़ा हुआ डीए जनवरी 2022 से लागू होगा,ऐसे में राज्य सरकार के कर्मचारियों को चार महीनों का डीए एरियर भी दिया जाएगा। वही जब भी केंद्र के तरफ से डीए बढ़ाया जाता है तभी यूपी में भी डीए व डीआर वृद्धि की जाती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, राज्य में 3 फीसदी वृद्धि होने पर कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 34 फीसदी हो जाएगा। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।