Rajasthan Employees DA Hike : केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में 2% की वृद्धि का ऐलान किया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा। केंद्र द्वारा डीए बढ़ाए जाने के बाद अब राज्य सरकारों द्वारा डीए बढ़ाने की तैयारी है।
इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का डीए बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई है। खबर है कि रामनवमी से पहले राज्य की भजनलाल सरकार 8 लाख कर्मचारियों पेंशनरों का 2% डीए बढ़ा सकती है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच जाएगा। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी से मार्च तक का एरियर भी मिलेगा।वर्तमान में राज्य कर्मचारियों पेंशनर्स को 53% की दर से डीए का लाभ मिल रहा है

7th Pay Commission: दिवाली पर बढ़ा था कर्मचारियों का 3% DA
गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में भजनलाल सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का 3 फीसदी महंगाई भत्ते बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी पहुंच गया। नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू की गई थी, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को जुलाई से अक्टूबर का एरियर भी दिया गया था अब जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना है।
दिसंबर में बढ़ा था 5वें-छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA
- अक्टूबर 2024 में 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए बढ़ाए जाने के बाद दिसंबर 2024 में भजनलाल सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते व राहत में वृद्धि की थी।
- 1 जुलाई 2024 से छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए 7 प्रतिशत बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 239% से बढ़कर 246% हो गया था। पांचवे वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए 12 प्रतिशत बढ़ा था, जिसके बाद डीए 443% से बढ़कर 455% हो गया था। इस दौरान जुलाई से दिसंबर का एरियर भी दिया गया था। अब नई दरें जनवरी 2025 से संशोधित होना है है, जिसका इंतजार है।