केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा, रनवे से फिसला, 189 यात्री थे सवार

नई दिल्ली
केरल के कोझिकोड में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है| एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर बताये जा रहे हैं| हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।  विमान दो टुकड़ों में टूट गया|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा भारी बारिश के बीच रात 7.45 पर हुआ|मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं| बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया| यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलट की मौत की खबर है| कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है| मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है| फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News