अग्निपथ हिंसा : जानलेवा हुआ विरोध प्रदर्शन, सिकंदराबाद में फायरिंग के दौरान एक की मौत

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन में एक अभियार्थी की मौत की खबर सामने आई है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में भारी बवाल के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 जख्मी हो गए है। तेलंगाना के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली- एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है।

सिकंदराबाद में आज भारी उत्पात देखने को मिल रहा है, वहां ट्रेन में आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही काफी तोड़फोड़ की गई थी। घटनास्थल से आ रहे विज़ुअल्स काफी भयवाह स्थिति बयां कर रहे है। वीडियोज में साफ-साफ नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी हो रही है।

ये भी पढ़े … बारातियों को रसमलाई नहीं मिली तो बिना दुल्हन के लौटी बारात

विरोध प्रदर्शन के दौरान कुल 17 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक शख्स ने जान गवां दी है।

बाकी शहरों का ये है हाल –

उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के समस्तीपुर में भी सुबह ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया था वहीं राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में दो मेट्रो के दरवाजे बंद कर दिए गए थे और उधर यमुना एक्सप्रेसवे को भी जेवर में प्रदर्शनकारियों के इकठ्ठा होने के बाद बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा एल एंड टी मेट्रो रेल लिमिटेड हैदराबाद ने ट्वीट करके बताया कि शहर में कुछ गड़बड़ी के कारण, हैदराबाद मेट्रो रेल की तीनों लाइनों को अगली सूचना तक बंद किया जाता है।

ये भी पढ़े … शहर के सेंडल और चैनपुरा में दिखा तेंदुआ, रातभर खौफ में रहे ग्रामीण

वहीं राजस्थान के भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया। इस हिंसक आंदोलन के दौरान अभी तक कुल 9 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है वहीं 200 ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए सिकंदराबाद में सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News