Air Pollution Ranking: स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने एक सूची जारी की है। सूची में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और देशी की राजधानियों के नाम है। इस सूची में एक बार फिर भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है। दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली है। अब ये दुनिया की सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बन गई है।
क्या कहतें हैं डेटा
स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने जो डेटा जारी किया है उसके अनुसार औसत वार्षिक पीएम 2.5 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ भारत134 देशों में से तीसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला देश है। इस रिपोर्ट के डेटा चौंकाने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 1.36 अरब लोग पीएम 2.5 की चपेट में है। जो लोगों के लिए खतरा बन सकता है। इससे कई तरह की बीमारियां होती है।
क्या है पीएम 2.5?
विशेषज्ञों ने बताया कि पीएम 2.5 उन प्रदूषक कणों की श्रेणी को संदर्भित करता है जिसका आकार 2.5 माइक्रोन के करीब का होता है। इसका स्तर मुख्य रूप से जंगल की आग, बिजली संयंत्रों और औद्योगिक प्रक्रियाओं के कारण बढ़ जाता है। पीएम 2.5 के बढ़ने के वजह से घना कोहरा साफ दिखाई न देने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही कई गंभीर बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बन जाता है।
कई बीमारियां का कारण है ये
रिपोर्ट की माने तो दुनिया में हर नौ में से एक मौत का कारण प्रदूषण है। ये प्रदूषण शरीर के लिए सबसे बड़ा पर्यावरणीय खतरा बनता जा रहा है। इसमें भी वायु प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा है। वायु प्रदूषण की वजह से हर साल दुनिया भर में करीब सात मिलियन असामयिक मौत होती है। वहीं पीएम 2.5 की वजह से कई तरह की बीमारियां जैसे अस्थमा, कैंसर, स्ट्रोक और फेफड़ों जैसी समस्या होती है।