Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise policy case) मामले में पीएमएलए कोर्ट ने अरेस्ट किया है और उन्हें 28 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड में भेज दिया गया है। लेकिन कोर्ट द्वारा उन्हें जेल में भी कई सुविधाएं दी गई है। दरअसल यह एक हाईप्रोफ़ाइल मामला है। ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल आ रहे है। दरअसल अब लोगों के मन में यह सवाल है की अरविंद केजरीवाल को जेल में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है? दरअसल कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को घर से बना खाना मिलने और पत्नी से रोज मुलाकात करने की भी छूट दी गई है।
क्या पत्नी से मिल सकेंगे अरविंद केजरीवाल?
दरअसल आपको बता दें की पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली शराब नीति मामले मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भी भेजा गया है। हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोर्ट ने जेल में कई राहत दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में उन्हें हर रोज आधे घंटे के लिए पत्नी सुनीता से मिलने की छूट दी है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल निजी सचिव विभव कुमार से भी इस दौरान मिल सकते है।
क्या मिलेगा केजरीवाल को घर का खाना?
वहीं इसके साथ ही कोर्ट में आप संयोजक के वकील की ओर से केजरीवाल को लेकर कहा गया था की उनकी सेहत खराब है। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर उनकी सेहत की जरूरत के मुताबिक खाना यदि जेल में नहीं मिलता है, तो ऐसे में वह घर से खाना मंगवा कर खा सकते हैं। दरअसल यह निर्णय कोर्ट की और से सेहत को देखते हुए लिया गया है। हालांकि इन निर्णयों से कोर्ट ने केजरीवाल को जेल में भी बड़ी राहत दी है।
जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल लंबे समय से शुगर के मरीज हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ और स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। वहीं केजरीवाल की खराब सेहत को लेकर कोर्ट ने ED को आदेश भी दिया है कि डॉक्टर्स की ओर से बताई गई डाइट उन्हें दी जाना चाहिए। वहीं अगर ऐसे में उन्हें जेल में स्वास्थ्य जरूरतों के अनुसार खाना नहीं मिल पाता है, तो केजरीवाल घर का खाना मंगवा सकते हैं।