नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया उसके बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (ashok gehlot government) ने भी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है, सीएम ने ट्वीट कर कहा, ”केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।”
यह भी पढ़े…पिछोर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022
यह भी पढ़े…MP : DPC की बैठक में लगी मुहर, इन IAS को किया जाएगा पदोन्नत, मनोज गोविल संभालेंगे ACS की कमान!
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने का फैसला लिया, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त एक जनवरी, 2022 से जारी करने को मंजूरी दे दी है, इसके तहत मूल वेतन/पेंशन के 31 प्रतिशत की मौजूदा दर में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, ताकि मूल्यवृद्धि की भरपाई की जा सके,’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।