लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी के बिजली कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। अब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के घर मीटर लगाए जाएंगे। इस संबंध में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए है।इसका मतलब ये है कि अब बिजली कर्मचारी-अधिकारी फ्री में बिजली नहीं जला पाएंगे। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
MP: छात्रों के लिए बड़ी खबर, नए सत्र से शुरू होंगे 7 नए मेडिकल कॉलेज, इन जिलों को मिलेगा लाभ
दरअसल, शक्ति भवन में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों तथा सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के घर पर भी मीटर लगाए जाएं। बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाए और अन्य राज्यों की बिजली व्यवस्था की तकनीक का भी अध्ययन किया जाए, ताकी प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके।
MPPEB: पुलिस भर्ती परीक्षा पर नई अपडेट, उम्मीदवार को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, पीईबी समेत 3 को नोटिस
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ ही कार्यों में लापरवाही और सरकार व भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रत्येक डिस्काम यह सुनिश्चित करे कि जितनी बिजली दी जा रही है, उतनी राजस्व वसूली भी हो। अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपना काम करें। प्रत्येक फीडर और ट्रांसफारमर स्तर तक निगरानी करने व सुरक्षात्मक मरम्मत समय पर करने के निर्देश दिए।ट्रांसफारमर जलने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए