नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करवा दें, वरना फरवरी और मार्च की पेंशन रूक सकती है या आपको पेंशन (Pension) पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए 28 फरवरी 2020 लास्ट डेट रखी गई है, इसके बाद लाइव सर्टिफिकेट जमा नहीं होंगे इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते है।
MP Corona: फरवरी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, आज 3945 पॉजिटिव, भोपाल अब भी हॉटस्पॉट
दरअसल, हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत दी देते हुए जीवन प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है।सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। इस तिथि को पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। अब 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा कर सकते है।जमा की जाने वाली तारीख से लेकर अगले 1 साल तक यह मान्य रहेगा।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, 11 फरवरी लास्ट डेट, जल्द पूरा करें ये काम
बता दे कि कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक (Bank) जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।यह प्रमाण पत्र साबित करता है कि आप जीवित है और पेंशन के हकदार है।सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर आपको अगले साल पेंशन मिलती है।
MP के पेंशनरों को बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के पेंशनरों (Madhya Pradesh Pensioners ) के लिए नई व्यवस्था लागू हो गई है। अब अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनरों की सहूलियत के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (digital life certificate) जमा करने की व्यवस्था लागू की गई है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को उक्त व्यवस्था से अवगत कराया है। अब पोस्टमैन(postman) द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस (biometric device) से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुरूप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिये डोर स्टेप सर्विस सेवा अतिरिक्त विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते है। वैकल्पिक व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र, पोर्टल के साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस (Indian Post Payment Bank or Post Office) से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट (Pension Payment) ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी।
ऐसे जमा करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट
- जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर विजिट करें।पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा।
- UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए।स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।
- 12 बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, UCO बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस यानी घर पर बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
- doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login, या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल ऐप के जरिये डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।
SBI सेवा का भी ले सकते है लाभ
- https://www.pensionseva.sbi/ पर लॉगइन कर ‘Video LC’ का ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको SBI पेंशन अकाउंट नंबर लिखने के बाद फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और फिर ‘Start Journey’ पर क्लिक करें।
- पेंशनधारी वीडियो कॉल के वक्त अपना पैन कार्ड अपने पास रख लें और ‘I am Ready’ पर क्लिक करें।
- वीडियो कॉल के लिए कुछ देर वेंटिग करन पड़ सकती है। जैसे ही SBI अधिकारी वीडियो कॉल पर आएंगे आपकी पहचान कर लेंगे। आप इसके लिए शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं।
- वीडियो कॉल शुरू होने के बाद SBI कर्मचारी आपसे आपकी स्क्रीन पर दिखा रहे 4 अंक पढ़ने के लिए कहेंगे।पहचान के लिए पैन कार्ड दिखाना होगा और फिर अधिकारी इसका स्क्रीन शॉट कैप्चर करेंगे।
- इसके बाद पेंशनधारी की तस्वीर ली जाएगी। जिसके बाद आपकी ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी।ये प्रोसेस फेल हो जाती हैं तो बैंक कर्मचारी आपको सूचित करेगा। आप दोबारा वीडियो कॉल कर सकते हैं। अन्य परिस्थितियां निर्मित होने पर पेंशनधारक ब्रांच में जाकर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकता है।
इन सेवाओं का भी ले सकते है लाभ
भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन, ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भी सर्टिफिकेट जमा कर सकते है।वही doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login, या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।